जयपुर : चलती कार में से निकलने लगी आग की लपटें, राहगीरों ने इस तरह बचाई ड्राईवर की जान

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 4:34:45

जयपुर : चलती कार में से निकलने लगी आग की लपटें, राहगीरों ने इस तरह बचाई ड्राईवर की जान

अक्सर स्पार्किंग की वजह से चलती कार में धुंए और आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी ही एक घटना राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में हुई जहां चलती कार में से पहले धुंआ निकलने लगा और फिर आग की लपटें उठने लगी। घटना से इलाके में खलबली मच गई। कार के बोनट से धुंआ निकलते देखकर राहगीरों ने कार चालक को बताया। तब कार को सड़क किनारे खड़ी कर वह बाहर आ गया। इसके बाद धुंआ निकलने की वजह सामने आती। इससे पहले आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को सूचना दी। वहीं, आमेर रोड पर रामगढ़ मोड़ से सुभाषचौक की तरफ जाने वाले ट्रेफिक को डायवर्ट करवाया। तब मौके पर पहुंची एक दमकल की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया।

ब्रह्मपुरी थाने के हैडकांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि महेन्द्रा सेज, सांगानेर निवासी कृष्ण कुमार कार चला रहे थे। वे रामगढ़ मोड चौराहे से जोरावर सिंह गेट की तरफ आ रहे थे। तभी आमेर रोड पर महारानियों की छतरियों के पास अचानक कार के बोनट से धुआं निकलना शुरु हो गया। तब राहगीरों ने कृष्ण कुमार को इशारा कर बताया। ऐसे में चालक ने तत्काल कार को खड़ी किया।

वह खुद कार से बाहर आ गया। तभी कार में आग लगना शुरु कर दी। गनीमत रही तब तक कृष्ण कुमार बाहर आ चुके थे। इससे उनकी जान बच गई। आग की लपटें पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो जाता।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : चार साल तक युवती से बनाए शारीरिक संबंध, शादी का दबाव डाला तो किया इंकार

# जयपुर : पतंगबाजी पर लगी 5 घंटे की रोक, मिश्रित धातुओं से बने मांझे पर पाबंदी'

# जयपुर : बर्थ डे पार्टी से हुई मेट्रो की मोटी कमाई, अब स्टेशनों पर दुकानें भी खुलेगी

# जयपुर : साल की शुरुआत से ही गाड़ी पर फास्टैग अनिवार्य, टाेल से 500 मीटर पहले रोक दिया जाएगा

# जयपुर : 23 ही पास कर पाए ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक टेस्ट, सरल करने पर 95 ने पाई सफलता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com